Bhopal News: नवरात्र में ये कैसी देवी पूजा, नवजात बच्ची को फेंकते हुए CCTV फुटेज आया सामने, गिरफ्त में आरोपी महिला


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Bhopal News: 17 साल की नाबालिग ने बच्ची को दिया था जन्म, बोरे में मिली बच्ची की मौत, बच्ची को फेंकने वाली नर्स हिरासत में..!!

Bhopal News: देशभर में इन दिनों धूमधाम से नवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत सभी जगहों पर कन्या पूजन और देवी पूजन जैसे अनुष्ठान भी किए जा रए हैं। 

नवरात्र के इसी पावन समय में मानवता को शर्मसार करने वाली ख़बर सामने आई है। दरअसल भोपाल में मंगलवार को बोरे में बंद करके एक नवजात बच्ची को बाग उमराव दूल्हा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया।

मिली नवजात बच्ची की गुरुवार को मौत हो गई। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए हमीदिया मोर्चरी भेज दिया गया। वहीं मामले में पुलिस ने उस नर्स को हिरासत में ले लिया है जिस पर बच्ची को फेंकने का संदेह है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से महिला की पहचान कर की गई।

संदिग्ध नर्स आसमा खान ने 17 साल की लड़की की डिलीवरी करवाई थी। बदनामी के डर से परिवार ने नवजात को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी नर्स को सौंपी। उसने नवजात शिशु को बोरे में बंद करके बाग उमराव दूल्हा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया।

बताया जा रहा है कि वह नाबालिग स्कूली छात्रा थी जिसका बरखेड़ी में रहने वाले एक युवक से प्रेम प्रसंग था। पुलिस छात्र के परिवार से पूछताछ कर रही है। साथ ही उसके प्रेमी की भी तलाश कर रही है।

मंगलवार देर रात एक महिला को मासूम बच्ची को बोरे में भरकर फेंकने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया। वीडियो में घटनास्थल के पास एक महिला नजर आ रही है। फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। महिला एक नर्स है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वह ऐशबाग के नये शहर में रहती है।

ऐशबाग के बाग उमराव दूल्हा इलाके में बुधवार सुबह एक नवजात बच्ची बोरे में बंधी मिली। इलाके से गुजर रहे लोगों ने उसकी आवाज सुनी और बैग खोला। उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ऐशबाग पुलिस ने बच्ची को अपने कब्ज़े में ले लिया और कमला नेहरू हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया। बच्ची 2-3 दिन की बताई जा रही है।