सुपरड्राई से रिलायंस का जॉइंट वेंचर, 400 करोड़ की बिग डील


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

सुपरड्राई अपने इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी एसेट रिलायंस रिटेल को 48.27 मिलियन डॉलर (करीब 400 करोड़ रुपए) में बेचेगी..!

ब्रिटेन के फैशन रिटेलर सुपरड्राई ने मुकेश अंबानी की रिलायंस रिटेल के साथ जॉइंट वेंचर की घोषणा की है। सुपरड्राई अपने इंटेलेक्चुअल प्रोपर्टी एसेट रिलायंस रिटेल को 48.27 मिलियन डॉलर (करीब 400 करोड़ रुपए) में बेचेगी। इसमें भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में सुपरड्राई ब्रांड और संबंधित ट्रेडमार्क शामिल है। डील के बाद रिलायंस की हिस्सेदारी 76 फीसदी और सुपरड्राई की हिस्सेदारी 24 फीसदी रह जाएगी। 

सुपरड्राई टी-शर्ट, शर्ट से लेकर जूते और एसेसरीज बेचता है। 2019 में सुपरड्राई ने सुपरड्राई स्पोर्ट के तहत स्पोर्ट्स और एक्टिववियर को अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में जोड़ा था। सुपरड्राई की डील को उसके बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद अब शेयरधारकों और लेंडर्स की मंजूरी का इंतजार है। एग्रीमेंट की तारीख से तीन महीने के भीतर शर्तें पूरी हो जाने पर, ट्रांजैक्शन 10 दिनों के भीतर पूरा हो जाएगा। 

इस वक्त सुपरड्राई होलसेल ऑर्डर की कमी से जूझ रहा है। कंपनी फडिंग से जुड़ी चुनौतियों का भी सामना कर रही है। रिलायंस रिटेल साल 2012 से भारत में सुपरड्राई का फ्रेंचाइजी पार्टनर रहा है। यह 50 शहरों में 200 पॉइंट ऑफ सेल पर मौजूद है। ई- कॉमर्स के जरिए इसकी 2,300 से ज्यादा भारतीय शहरों में उपस्थिति है। वहीं रिलायंस पूरे भारत में 18,000 से अधिक स्टोर ऑपरेट करता है। इसकी प्रजेंस करीब 7,000 शहरों और कस्बों में है। इसके पास करीब 50 फैशन ब्रांड है।