कैबिनेट मंत्री मीना सिंह पर चुनाव में रुपए बांटने का आरोप, गाड़ी से जब्त हुई नोटों की गड्डी 


स्टोरी हाइलाइट्स

रात में रुपए बांटने का आरोप

शहडोल. मध्यप्रदेश में नगर निकाय चुनाव चल रहे हैं. चुनावों में प्रत्याशियों और दोनों दलों के प्रमुख नेताओंं पर वोटरों को पैसे बांटने के आरोप भी लग रहे हैं. सोमवार को एमपी के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा पर पैसे बांटने के आरोप लगाए गए थे. इस मामले में रतलाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निर्वाचन अधिकारियों को शिकायत भी की. अब प्रदेश की ही एक अन्य वरिष्ठ मंत्री पर रुपए बांटने का आरोप लगा है. 
राज्य सरकार की कैबिनेट मंत्री मीना सिंह पर चुनाव के लिए रुपए बांटने के आरोप लगाए गए हैं. इतना ही नहीं, उनकी गाड़ी से नोटों की गड्डी भी जब्त हुई है.

नगर परिषद मानपुर में चुनाव प्रक्रिया चल रही है. वोटिंग के एक दिन पहले रात में कैबिनेट मंत्री मीना सिंह पर रुपए बांटने के आरोप लगे। जानकारी के अनुसार रात में वे भाजपा प्रत्याशी के घर के नजदीक लोगों से मुलाकात कर रही थीं। आरोप है कि इस दौरान मंत्री मीना सिंह ने कुछ लोगों को पैसे भी बांटे. उनकी शिकायत की गई तो मंत्री के वाहन से प्रचार सामग्री, पंपलेट्स आदि के साथ नोटों की गड्डी भी मिली. इसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. मंत्री के वाहन से मिली सामग्री और नगदी मानपुर थाने में सुपुर्द कर दी गई है. घटना की सूचना मिलते ही रात में ही नायब तहसीलदार और कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे। इधर भाजपा ने कहा है कि मंत्री मीनासिंह पर कुछ लोगों ने रात में हमला कर दिया था. वे इस घटना की शाम को थाने में शिकायत करेंगी।