भोपाल: प्रदेश के सतना जिले के ग्राम अहिरगांव में प्रदीप कुमार पाण्डेय के गोदाम में जानबूझकर आग लगाकर ओरिएन्टल इंश्योरेंस कंपनी सतना से 4 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम प्राप्त करने पर सीबीआई ने तेरह व्यक्तियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत एफआईआर दर्ज की है। इस केस में बीमा कंपनी के विकास अधिकारी विजय कुमार मोंगिया, सीनियर डिविजनल मैनेजर आरसी परतेती, एजेंट श्रीचंद अग्रवाल, सर्वेयर सुनील गर्ग, इन्वेस्टीगेटर बृजेश कुमार यादव, शान ट्रेडिंग कंपनी के मालिक चन्द्रबली दाहिया, मेसर्स एसके तेंदूपत्ता लीव्हस के स्वामी सुनील कुमार पाण्डेय, पाण्डेय फर्म के स्वामी अनिल कुमार पाण्डेय, मेसर्स एसवी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी सजन वर्मा, मेसर्स विन्ध्यांचल एन्टरप्राईज के स्वामी प्रशांत पाण्डेय, मेसर्स डीके ट्रेडिंग कंपनी के स्वमी दीपक कुमार पाण्डेय, मेसर्स आरएन ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी रामानंद द्विवेदी तथा मेसर्स पीसी ट्रेडिंग कंपनी के स्वामी फक्कड़ चम्रकर को आरोपी बनाया है।
बीमा कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक लाल सिंह कन्नौज ने इसकी शिकायत सीबीआई से की थी। सातों कंपनियों ने मप्र राज्य लघु वनोनपज संघ से तेंदूपत्ता क्रय कर इन्हें गोदाम में रखा था और इस गोदाम में बिजली की लाईन नहीं थी और जानबूझकर आग लगाकर बीमा कंपनी से बीमा क्लेम प्राप्त किया गया था।