कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड ने क्लीन चिट, एक्ट्रेस ने जताई खुशी, बताया कब आएगी फिल्म?


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। एक्स पर पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर की है..!!

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' को आखिरकार सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है। एक्ट्रेस ने इस खबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए खुशी जाहिर की है।

एक्ट्रेस ने लिखा- ''हमें ये बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म 'इमरजेंसी' को सेंसर से सर्टिफिकेट मिल गया है। हम जल्द ही फिल्म की रिलीज डेट साझा करेंगे।' मैं आपके धैर्य और सहयोग के लिए आभारी हूं। 

जैसे ही कंगना रनौत ने यह खबर साझा की, फैंस ने खुशी जाहिर की और अपना उत्साह साझा करना शुरू कर दिया।

कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 6 सितंबर 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी नहीं मिली और फिल्म को सर्टिफिकेट नहीं मिला, जिसके कारण फिल्म की रिलीज रोकनी पड़ी। बाद में निर्माताओं ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फिल्म को सर्टिफिकेट देने का आदेश दिया. जिसके बाद सीबीएफसी ने मेकर्स को कुछ कट लगाने की सलाह दी।

फिल्म का ट्रेलर सामने आने के बाद से ही इस फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया है। फिल्म के ट्रेलर पर सिख समुदाय ने काफी आपत्ति जताई थी और पंजाब में इसे बैन करने की बात भी उठी थी। जिसके बाद मध्य प्रदेश कोर्ट ने सीबीएफसी को सर्टिफिकेट जारी करने से पहले सिखों की शिकायतों पर गौर करने का आदेश दिया था।

फिल्म इमरजेंसी में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभा रही हैं। इस फिल्म में एक्टिंग के अलावा कंगना इस फिल्म की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी हैं। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े भी हैं।