छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो दर्जन से अधिक नक्सलियों को मार गिराने में सफलता प्राप्त की। इस अभियान के दौरान जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान शहीद हो गया। साथ ही एक विस्फोट में दो जवान घायल हो गए, लेकिन दोनों खतरे से बाहर हैं।
छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्र बस्तर में मिशन 2026 के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। छत्तीसगढ़ में गुरुवार को सुरक्षा बलों ने नक्सलियों पर बड़ा हमला किया। बीजापुर और कांकेर जिलों में मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। वहीं सुरक्षा बलों के अनुसार यह संख्या और भी बढ़ सकती है। आपको बता दें कि यह मुठभेड़ बीजापुर और कांकेर जिले में हुई। सबसे अधिक नक्सली बीजापुर जिले में मारे गए हैं। सुरक्षा बलों ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किया है।
बीजापुर के गंगालूर इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिलने के बाद जवानों ने सुबह 7 बजे बड़ा ऑपरेशन शुरू किया। सुरक्षा बलों ने बीजापुर से 26 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं। वहीं, कांकेर में मुठभेड़ में चार नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं। इस क्षेत्र में सुरक्षा बलों के बीच झड़पें अभी भी जारी हैं। वहीं एक जवान भी शहीद हो गया है। इसके अलावा दो सैनिक घायल भी हुए हैं।
जिले में बैलाडीला की पहाड़ियों, गमपुरा के त्रिकोण और अंद्री के जंगल में पुरनगेल में सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हुई है। नक्सलियों के शवों को पीडिया लाया जा सकता है, जहां से शीर्ष अधिकारी चले गए हैं।
मुठभेड़ के बाद सीएम विष्णुदेव साय ने पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि क्रूर, बेलगाम नक्सलवाद का अंत उचित है। 2026 तक बस्तर भयमुक्त हो जाएगा, यह तय है। राज्य में नक्सलवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जोश के साथ जारी है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बीजापुर-गंगालूर में 18 और कांकेर-नारायणपुर में 4 नक्सली मारे गए।
सीएम साय ने आगे कहा कि मुठभेड़ में एक डीआरजी जवान की शहादत की भी दुखद खबर है। उनकी शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के देश और राज्य से मार्च 2026 तक नक्सलवाद को सफलतापूर्वक समाप्त करने के संकल्प को मजबूत करते हुए सुरक्षा बल लगातार सफलता के साथ लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जवानों को मिली यह सफलता सराहनीय है। मैं उनके साहस और अदम्य वीरता को सलाम करता हूं।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा, "मोदी सरकार नक्सलियों के खिलाफ क्रूर रुख अपना रही है और आत्मसमर्पण से लेकर संघ में शामिल करने तक की तमाम सुविधाएं दिए जाने के बावजूद आत्मसमर्पण न करने वाले नक्सलियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है।" अगले साल 31 मार्च से पहले देश नक्सल मुक्त हो जाएगा।
बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि बस्तर जिले के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर 18 नक्सलियों के शव बरामद किए गए और बड़ी मात्रा में एके-47 राइफल और स्वचालित तथा अर्ध-स्वचालित हथियार जब्त किए गए। मुठभेड़ के दौरान बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड का एक जवान शहीद हो गया। तलाशी अभियान जारी है और कांकेर-नारायणपुर सीमा क्षेत्र से चार नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं।