न्यूनतम मजदूरी के दो नियोजनों में बदलाव लागू हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सूची में शामिल किसी तैयार किये रेडीमेड वस्त्र निर्माण शाला के स्थान पर किसी टेक्सटाईल एवं मेड अप्स उद्योग नियोजन शामिल किया गया है..!!

भोपाल: राज्य के श्रम विभाग ने न्यूनतम मजदूरी लागू होने वाले दो नियोजनों में बदलाव कर उसे लागू कर दिया है। अब सूची में शामिल किसी तैयार किये रेडीमेड वस्त्र निर्माण शाला के स्थान पर किसी टेक्सटाईल एवं मेड अप्स उद्योग नियोजन शामिल किया गया है जबकि किसी होजियारी में नियोजन के स्थान पर किसी वुवन, निटेड और टेक्नीकली टेक्सटाईल फेब्रिक से बने अपेरल निर्माण में नियोजन को शामिल किया गया है। अब इन दोनों नये नियोजनों में भी न्यूनतम मजदूरी का कानून लागू होगा।