Chhatarpur News: धीरेंद्र शास्त्री की दरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग..कहा बागेश्वर धाम रखा जाए


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Chhatarpur Railway Station Name: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है, उन्होंने इस संबंध में पहले भी प्रशासन को पत्र लिखा..!!

Chhatarpur Railway Station Name: मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पास स्थित रेलवे स्टेशन दरियागंज का नाम बदलने को लेकर बहस तेज हो गई है। दरियागंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ रही है। 

बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने इस स्टेशन का नाम बदलकर बागेश्वर धाम करने की मांग की है। छतरपुर में मीडिया से बातचीत में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्टेशन का नाम बदलने को लेकर कहा, कि “वह तो एक साल पहले ही रेल विभाग को स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम करने का पत्र भेज चुके हैं और यह एक प्रशासनिक मामला है। प्रशासन की अपनी समझ है।” हाल ही में बागेश्वरधाम के नजदीक स्टेशन का नाम दुरियां गंज की जगह दरिया गंज रखने पर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया था।

बाबा बागेश्वर का कहना है कि, “हमारा मानना है कि वहां आने वाले ज्यादातर श्रद्धालु बागेश्वर धाम आते हैं। हमारा मानना है कि यह रेलवे स्टेशन विशेष रूप से बागेश्वर धाम के लिए है। इस स्टेशन पर बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालु ही रूकते है तो फिर स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम होना चाहिए।

आस-पास रहने वाले लोग इसे इसी नाम से जानते हैं, लेकिन वहां आने वाले 80 फीसदी श्रद्धालु बागेश्वर धाम से ही होते हैं। हमें लगता है कि यदि स्टेशन का नाम बागेश्वर धाम रखा जाए तो इससे लोगों में सद्भाव बढ़ेगा और दुनिया भर में धाम की महिमा बढ़ेगी। इस मुद्दे को लेकर स्थानीय लोगों में विरोध है। रेलवे स्टेशन का नाम दुरिया गंज से बदलकर दरिया गंज किए जाने को लेकर लोगों का मानना है कि यह एक इस्लामी नाम है।

आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रसिद्ध हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग बस, ट्रेन व अपने निजी वाहनों से बागेश्वर धाम पहुंचते हैं।