Chhattisgarh Naxal attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में बड़ा नक्सली हमला हुआ है। में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने सोमवार को भारतीय सेना की एक गाड़ी को निशाना बनाकर हमला किया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, इस हमले में सेना के 9 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हो चुकी है। हमले में कई जवान जख्मी बताए जा रहे हैं। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई भी की है।
कुटरू से बेदारे मार्ग पर कराकेली के पास नक्सलियों ने जवानों से भरी पिकअप गाड़ी को विस्फोट कर उड़ा दिया। एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानन्द सिन्हा ने पुष्टि की है कि इस हमले में अब तक 9 जवान शहीद हुए हैं। कहा जा रहा है कि शहीदों की संख्या बढ़ सकती है।
यहां नक्सलियों ने पहले से ही बारूदी सुरंग बिछा रखी थी, जैसे ही सेना की गाड़ी बारूदी सुरंग की चपेट में आई, तो नक्सलियों ने उसमें विस्फोट कर दिया। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में 15 से अधिक जवान नक्सल विरोधी अभियान से कैंप लौट रहे थे, जिस कारण जवानों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों ने बारूदी सुरंग बिछा दी और वे शहीद हो गये। मौके पर एंबुलेंस और जवानों की एक टीम भेजी गई है।