Chhindwara Accident: 19 घंटे से निर्माणाधीन कुएं में फंसे हैं तीन लोग, बचाव कार्य जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Chhindwara Accident: छिंदवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन कुआं ढह गया, हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया..!!

Chhindwara Accident: छिंदवाड़ा जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार को यहां निर्माणाधीन कुआं ढह जाने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। उन्हें बचाने के प्रयास जारी हैं। बचाव अभियान 19 घंटे से चल रहा है। तीनों श्रमिक फिलहाल सुरक्षित हैं। NDRF की टीम भी घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगी हुई है। डॉक्टर और एम्बुलेंस टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। श्रमिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा के खुनाज़िर खुर्द गांव में एक पुराने कुएं का मलबा हटाकर उसकी मरम्मत की जानी थी। मलबा हटाते समय कुआं ढह गया। कुएं में काम कर रहे कुछ मजदूर बाहर आ गए। लेकिन, तीन अन्य लोग मलबे में दब गए। मलबे के नीचे दबे मजदूरों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। इनके नाम राशिद, वसीद और शहजादी बताए जा रहे हैं।

छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन मजदूरों को निकालने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि खुदाई के दौरान श्रमिकों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े, जाल लगाया गया है। उन्हें सांस लेने में सहायता के लिए ऑक्सीजन भी दी जा रही है।