छिन्दवाड़ा : भूमिगत कोयला खदान के लिये अब तक नहीं मिली फारेस्ट क्लीयरेंस


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

छिन्दवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र में मोहन कॉलरी भूमिगत खदान और जुन्नारदेव क्षेत्र में तानसी भूमिगत खदान स्थित है..!

भोपाल। वन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, छिन्दवाड़ा जिले के परासिया क्षेत्र में मोहन कॉलरी भूमिगत खदान स्थित है और जुन्नारदेव  क्षेत्र में तानसी भूमिगत खदान है। 

दोनों ही खदानें वेस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड कन्हान क्षेत्र के अंतर्गत आती हैं जिनकी फारेस्ट क्लियरेंस के प्रकरण केंद्र में लंबित हैं। 

केंद्र ने इन प्रकरणों में कुछ क्वेरियां की हैं जिनकी अब तक वेस्टर्न कोल फील्ड ने जानकारी नहीं दी है। 

जानकारी प्राप्त होने पर ही कोयले की बंद खदानें प्रारंभ करने की आगामी कार्यवाही हो सकेगी।