भोपाल: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में टेरिटरी फाईट में गंभीर रूप से घायल छोटा भीम की उपचार के दौरान मौत हो गई। छोटा भीम, जो उपचार हेतु बाँधवगढ़ टाईगर रिजर्व, उमरिया से दिनांक 30 नवंबर 24 को घायल अवस्था में लाया गया था, उपचार के दौरान बाघ की मृत्यु कन्जेस्टिव हार्ट फेलियर के कारण वन विहार राष्ट्रीय उद्यान एवं जू भोपाल में प्रकाश में आयी। जिस पर एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) भोपाल के जारी दिशा-निर्देश अनुरूप कार्यवाही की गई।
पोस्टमार्टम वन्यजीव चिकित्सक डॉ अतुल गुप्ता, डॉ प्रशांत देशमुख, डॉ हमजा नदीम फारुकी तथा डॉ रजत कुलकर्णी के द्वारा किया गया। वन्यजीव बाघ छोटा भीम के सभी अंग सुरक्षित पाए गए। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार शवदाह भस्मीकरण की कार्यवाही राजेश खरे, मुख्य वन संरक्षक, भोपाल, गीतांजलि अय्यर, आईएफएस संदेश माहेश्वरी, सहायक संचालक वन विहार सभी वन्यजीव विशेषज्ञ, पीपी सिंह, अजय शर्मा, डिप्टी कलेक्टर व अन्य की उपस्थिति में की गई। उपरोक्त समस्त कार्यवाही की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी की गई है।