भोपाल: राज्य के पुलिसकर्मियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन वाले बच्चों को नई दरों से प्रोत्साहन स्वरुप शिक्षा निधि दी जायेगी। इसके लिये पुलिस मुख्यालय के एडीजीपी कल्याण अनिल कुमार ने सभी पुलिस इकाईयों को निर्देश जारी किये हैं। यह निधि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिये स्कूल एवं कालेज के बच्चों को दी जायेगी।
जारी निर्देश में बताया गया है कि 11 वीं एवं 12 वीं के बच्चों को 85 प्रतिशत या अधिक अंक लाने पर 4 हजार रुपये, 60 से 84 प्रतिशत अंक लाने पर ढाई हजार रुपये, समस्त प्रकार के डिपलोमा कोर्स हेतु 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने पर दस हजार रुपये, 55 से 60 प्रतिशत अंक लाने पर 6 हजार रुपये, समस्त प्रकार के यूजी कोर्स/इंटीगे्रटेड कोर्स/अन्य मेडीकल कोर्स/तकनीकी कोर्स हेतु 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने पर 40 हजार रुपये, 55 से 60 प्रतिशत अंक लाने पर 24 हजार रुपये, समस्त प्रकार के एमबीबीएस कोर्स एवं बीडीएस कोर्स हेतु 60 प्रतिशत या इससे अधिक अंक लाने पर 50 हजार रुपये, 55 से 60 प्रतिशत अंक लाने पर 30 हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरुप दिये जायेंगे।
पीजी कोर्स हेतु कोई प्रोत्साहन राशि नहीं दी जायेगी। प्रथम दो पुत्र/पुत्रियों के लिये यह राशि दी जायेगी। बाल आरक्षक भी व्यस्क होने तक इसका लाभ ले सकेंगे। दिवंगत पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों जिन्हे असाधारण परिवार पेंशन स्वीकृत है, के बच्चों को भी यह दी जायेगी। पूरक परीक्षा या फल होने पर यह प्रोत्साहन राशि नहीं मिलेगी। पीएचडी एवं विदेश में अध्ययनरत बच्चों को इसकी पात्रता नहीं होगी।