सीएम, मिनिस्टर व अफसरों ने एक साल में हवाई यात्रा पर 33 करोड़ रु. व्यय किये


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

शासकीय विमान/हेलीकाप्टर से कुल 238 यात्रायें एवं निजी विमान/हेलीकाप्टर से 428 यात्रायें की गईं..!!

भोपाल: दिसम्बर 2023 से अब तक मुख्यमंत्री, मंत्रीगण एवं अफसरों ने विमानन विभाग के अंतर्गत कुल 666 हवाई यात्रायें की गईं जिनमें शासकीय विमान/हेलीकाप्टर से कुल 238 यात्रायें एवं निजी विमान/हेलीकाप्टर से 428 यात्रायें की गईं। निजी जहाज से यात्रा पर इन यात्राओं पर कुल 32 करोड़ 85 लाख 2 हजार 90 रुपये राशि व्यय हुई। सभी यात्रायें शासकीय प्रयोजन से हुईं। 

5 निजी विमानन कंपनियों से किराये पर जहाज लिये गये जिनमें एयरो एरोक्राफ्ट प्रालि को 16 करोड़ 32 लाख 57 हजार 260 रुपये, जेट सर्व एविएशन प्रालि को 13 लाख 71 हजार 750 रुपये, सारथी एयरवेज प्रालि को 4 करोड़ 21 लाख 46 हजार 159 रुपये, यूनिवर्सल एयरवेज प्रालि को 11 करोड़ 75 लाख 76 हजार 879 रुपये तथा विण्डब्रॉर्न प्रालि को 41 लाख 50 हजार 42 रुपये का भुगतान किया गया।

किसान उड़ान योजना :

केंद्र सरकार की किसान उड़ान योजना के अंतर्गत बुन्देलखण्ड में उत्पादित दूध, सब्जी आदि को देश के अन्य शहरों में विमान द्वारा पहुंचाने के लिये खजुराहो विमानतल को योजना में शामिल करने का कोई प्रस्ताव विमानन विभाग के पास नहीं आया है। विभाग के अनुसार, यदि भविष्य में किसानों की कोई मांग आती है तो इस पर विचार किया जायेगा।