भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का CM ने किया लोकार्पण, ₹154 करोड़ की लागत से बना 2900 मीटर लंबा फ्लाईओवर


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

Bhopal Flyover News: ₹154 करोड़ की लागत से नवनिर्मित एलिवेटेड कॉरिडोर से लोगों का सफर आसान होगा और उनका समय भी बचेगा, लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि यह एलिवेटेड कॉरिडोर भोपालवासियों के लिए जीवन रेखा साबित होने वाला है..!!

Bhopal Flyover News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार 23 जनवरी को गायत्री मंदिर और गणेश मंदिर के बीच 154 करोड़ रुपए की लागत से बने भोपाल के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। यह फ्लाईओवर शहर के यातायात प्रबंधन में महत्वपूर्ण सुधार लाने में सहायक होगा। इससे यात्रियों को भी राहत मिलेगी। इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह भी मौजूद रहे। 

इस फ्लाईओवर से डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौक जैसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में यातायात का दबाव कम हो जाएगा। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार, 60% यातायात इस फ्लाईओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% पुराने मार्ग का उपयोग करेगा।

भोपाल शहर में मैदा मिल रोड पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स से गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाईओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है।

इस फ्लाईओवर की एक शाखा डीबी मॉल चौराहे से भोपाल हाट (मंत्रालयीन मार्ग) की ओर जाती है, जिससे वल्लभ भवन और अरेरा हिल्स स्थित सभी राज्य स्तरीय कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों को पीक आवर्स के दौरान ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। यातायात सुचारू होने से नागरिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में समय की बचत होगी तथा वाहनों से होने वाला प्रदूषण भी कम होगा, जिससे भोपाल शहर के नागरिकों को राहत मिलेगी।