पश्चिम बंगाल में महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहने वालीं ममता बनर्जी लगातार घिरती जा रही हैं। विवादित बयानों का यह मामला बढ़ गया है और इसकी आंच राजनीतिक गलियारों में गर्माने लगी है। ममता बनर्जी के इस बयान पर देशभर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
संतों के बाद अब भाजपा ने भी सख्त रुख अपना लिया है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम मोहन यादव भी ममता पर भड़क गए। मुख्यमंत्री ने कहा, 'ऐसे बयान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मानसिकता को दर्शाते हैं।' भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे और वे माफी मांगें।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को मृत्युकुंभ बताने वाले विवादास्पद बयान पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी ने बहुत ही निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल किया है। महाकुंभ जो आस्था, भक्ति और विश्वास का महाकुंभ है। ऐसे में ममता बनर्जी का ऐसा बयान घटनाओं पर आधारित है। यह धर्म का अपमान है।
मुख्यमंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि महाकुंभ को मृत्युकुंभ कहना उनकी मानसिकता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि यही कारण हैं जिनके कारण ये पार्टियां जनता का विश्वास खो रही हैं। मोहन यादव ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में जनता ऐसे लोगों को और सबक सिखाएगी।
सीएम मोहन यादव ने इस मुद्दे पर न सिर्फ ममता बल्कि कांग्रेस को भी घेरा। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि कांग्रेस और उसके सहयोगियों को हिंदू धर्म पर आपत्ति क्यों है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि घटनाओं के आधार पर ऐसी भावनाएं व्यक्त नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि परमात्मा इन्हें सद्बुद्धि दें और ये देश से माफी मांगें।