CM मोहन यादव ने ओलंपिक और पैरालंपिक पदक विजेताओं को किया सम्मानित, बांटे नियुक्ति पत्र


Image Credit : X

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 2 अक्टूबर को ओलंपिक और पैरालंपिक गेम्स-2024 के पदक विजेताओं को सम्मानित किया। सम्मान समारोह दोपहर 12 बजे तात्या टोपे स्टेडियम के बैडमिंटन हॉल में आयोजित किया गया। ओलंपिक पदक विजेता हॉकी खिलाड़ी विवेक प्रसाद सागर, पैरालंपिक पदक विजेता जूडो खिलाड़ी कपिल परमार और शूटिंग खिलाड़ी रूबीना फ्रांसिस को राज्य सरकार की ओर से एक-एक करोड़ रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

Image

ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, पैरालंपियन प्राची यादव और पूजा ओझा को 10-10 लाख रुपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बोलते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, 

खिलाड़ी हमारे देश का मान-सम्मान व युवाओं के लिए प्रेरणा होते हैं, वे अपनी कड़ी मेहनत व कठोर परिश्रम से पदक जीतकर दुनिया में देश को गौरवान्वित करते हैं। मध्यप्रदेश सरकार ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर देश व प्रदेश के अन्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रही है। 

सीएम मोहन यादव ने आगे  कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों के विकास और खिलाड़ियों के मनोबल को ऊंचा उठाने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध हैं। प्रधानमंत्री जी न केवल पदक विजेताओं का सम्मान करते हैं, बल्कि जो खिलाड़ी पदक से चूक जाते हैं, उनके प्रयासों की भी सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित करते हैं।

Image

इसी क्रम में 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के अवसर पर तात्या टोपे स्टेडियम, भोपाल में ओलंपिक व पैरालंपिक गेम्स 2024, वर्ल्ड डेफ शूटिंग और वर्ल्ड स्नूकर चैम्पियनशिप में पदक अर्जित करने वाले खिलाडियों को सम्मान राशि वितरण एवं विक्रम अवॉर्ड से सम्मानित खिलाड़ियों को शासकीय सेवा का नियुक्ति पत्र प्रदान करने हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित समारोह में सहभागिता की। पुरस्कार एवं नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले सभी खिला​ड़ियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

Image

सीएम मोहन ने कहा, 

हमारे खिलाड़ियों ने भारतीय हॉकी का गौरव पुनर्स्थापित किया है। हमारे लिए गर्व की बात है कि हॉकी में पदक लाने वाली भारतीय टीम में मध्यप्रदेश का भी योगदान है,सभी पदक विजेताओं व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं... 

समारोह में जल संसाधन, लोक निर्माण, शहरी विकास, ऊर्जा, चिकित्सा शिक्षा और वन विभाग में 2017 से 2022 तक विक्रम पुरस्कार प्राप्त उत्कृष्ट खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किये गये। थ्रो-बॉल खिलाड़ी चंद्रकांत हरदे, वुशू खिलाड़ी भुरक्षा दुबे, शूटिंग खिलाड़ी प्रगति दुबे, खो-खो खिलाड़ी नैंसी जैन, मलखंभ खिलाड़ी राजवीर सिंह और जूडो खिलाड़ी पूनम शर्मा को जल संसाधन विभाग में नियुक्ति पत्र दिया गया।

Image

इसी प्रकार पैराकेनो खिलाड़ी प्राची यादव और कराटे खिलाड़ी निधि नन्हेट को लोक निर्माण विभाग में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। सॉफ्टबॉल खिलाड़ी पूजा पारखे, रागिनी चौहान और योग खिलाड़ी रोहित वाजपेयी को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में नियुक्ति पत्र दिया गया। सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी जय मीना एवं साहसिक खेल खिलाड़ी भगवान सिंह कुशवाह को ऊर्जा विभाग में नियुक्ति प्रमाण पत्र दिये गये।

कबड्डी खिलाड़ी कंचन ज्योति, सॉफ्टबॉल खिलाड़ी सुबोध चौरसिया और सॉफ्ट टेनिस खिलाड़ी आदित्य दुबे को चिकित्सा शिक्षा विभाग में और शूटिंग खिलाड़ी चिंकी यादव को वन विभाग में नियुक्त किया गया। 

पूजा वस्त्रकार, सुदीप्ति हजेला, धनंजय दुबे, राजू सिंह, सोना कीर, विश्वजीत सिंह, हर्षवर्धन तोमर और आध्या तिवारी को जल संसाधन विभाग में, राजेश्वरी कुसराम को लोक निर्माण विभाग में और रत्नेश पांडे को नगर विकास विभाग में नियुक्ति पत्र दिये गये।