CM पहुंचे लंदन, वहां से चलेगी सरकार


Image Credit : X

भोपाल: सीएम डॉ. मोहन यादव आज लंदन में है और अगले 6 दिन तक वे यूके और जर्मनी के शहरों में रहेंगे। मप्र में निवेश लाने के लिए विदेशी जमीन पर संभावनाएं तलाशेंगे वहीं से सरकार भी चलाएंगे। इसलिए तब तक चुनाव हारे वन मंत्री रामनिवास रावत भी मंत्री पद पर बने रहेंगे। सीएम के विदेश से लौटने के बाद ही उनका इस्तीफा मंजूर होगा। 

बताया जाता है कि मुख्यमंत्री मप्र के कामकाज पर भी नजर रखेंगे। वे मुख्य सचिव अनुराग जैन और अन्य अधिकारियों से फीडबैक लेते रहेंगे। इससे पहले यादव लंदन पहुंचे। वह सबसे पहले ब्रिटिश संसद गए। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आदरांजलि समर्पित की। फिर निवेश को लेकर मंथन शुरू किया। उन्होंने मप्र सरकार द्वारा सेंट जेम्स कोर्ट, ताज होटल, एडवार्डियन में आयोजित भोज की मेजबानी की। दोपहर भोज में ब्रिटिश सांसद बैरोनेस वर्मा, अशोक वर्मा, लॉर्ड कुलवीर सिंह, बॉब ब्लैकमैन और वीरेंद्र शर्मा व अन्य ब्रिटिश प्रतिनिधि के साथ शामिल हुए। 

सीएम शाम को बेडफोर्ड-वे, लंदन स्थित रॉयल नेशनल होटल में प्रवासी भारतीयों और फ्रेंडस ऑफ एमपी के साथ मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा करेंगे। लंदन में पदस्थ उच्चाधिकारियों और प्रवासी भारतीयों ने किया उनका आत्मीय स्वागत भी किया है। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फरवरी 2025 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आयोजित की जा रही है। इसके लिए विश्व के प्रमुख देशों के उद्योगपतियों को निमंत्रण भी दिया जा रहा है।