मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के सबसे पहले सिक्स लेन सड़क का शिलान्यास किया। ये सड़क भोपाल के श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने नगर कोलार रोड पर 222 करोड़ रुपये की लागत से बनाए जाने की योजना है। बीमा कुंज मुखर्जी नगर कोलार में आयोजित भूमि पूजन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज के साथ पीडब्ल्यूडी गोपाल भार्गव, हुजूर विधायक रामेश्वर शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय समेत कई स्थानीय भाजपा प्रतिनिधि मौजूद रहे।
स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा क्षेत्रीय विकास को लेकर काफी गंभीर हैं। श्यामा प्रसाद मुखर्जी नगर, कोलार देश का पहला उपनगर बन जाएगा जिसका अपना रिंग रोड होगा। वहीं 100 करोड़ की लागत से कोलार की आंतरिक सड़कों का निर्माण कार्य लगातार चल रहा है यहां 27 किलोमीटर लंबा नेताजी सुभाष चंद्र बोस रिंग रोड राजकीय लाईट सहित विभिन्न चरणों में यहां बन रहा है।
भोपाल में डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी नगर 6 लेन सड़क का शिलान्यास करने के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अग्रिम योजना के साथ सड़कें बनाई जाएं। ऐसा न हो कि एक साल में सड़क बन जाए और अगले साल ड्रेनेज सिस्टम के लिए इसे फिर से खोदा जाए।
साथ ही सीएम ने कहा, "सड़क निर्माण कार्य की साप्ताहिक समीक्षा करें" "निर्धारित समय के पहले कार्य पूरा होने पर बोनस राशि दी जाएगी।"