मेधावी छात्रों को लैपटॉप-स्कूटी देने की घोषणा पर कांग्रेस का दावा, आप स्कूटी दे नहीं रहे! स्कूटी आपसे दिलवाई जा रही है !


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सरकार 5 फरवरी बुधवार को सुबह: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 बच्चों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करने जा रही है..!!

मध्य प्रदेश सरकार की प्रतिभाशाली बच्चों को इलेक्ट्रिक स्कूटी और लैपटॉप देने की घोषणा के बाद अब इसका क्रेडिट कांग्रेस लेती दिख रही है। कांग्रेस का कहना है, कि दबाव में ही सही सरकार इन प्रतिभाशाली बच्चों को लैपटॉप और स्कूटी देने को तैयार तो हुई।

एमपी कांग्रेस ने अपने X पर लिखा है,  मुख्यमंत्री जी, आप स्कूटी दे नहीं रहे हैं! स्कूटी आपसे दिलवाई जा रही है! सच्चाई यह है कि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष @UmangSinghar और पूरे कांग्रेस परिवार द्वारा विद्यार्थियों के बीच इस मांग को बार-बार उठाया गया ! @BJP4MP का यह निर्णय, @INCMP के दबाव का नतीजा है !

कांग्रेस नेता और विधानसभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने अपने X हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, कि प्रतिभाशाली बच्चों को बधाई !!! आखिर #CM को समझ आ ही गया कि सरकार ने बच्चों से जो वादा किया था वो दबाव में ही सही निभाना तो पड़ेगा! 5 फरवरी को #मौन_यादव जी 7900 बच्चों को इलेक्ट्रिक स्कूटी भेंट कर रहे हैं! जबकि, सप्ताहभर पहले  @DrMohanYadav51 जी ने साफ कहा था कि ये योजना सिर्फ साल भर के लिए थी। मुख्यमंत्री जी अब तो मान लीजिए कि आप जनता का उतना ही भला करते हैं, जितना #Congress आपको याद दिलाती है। कल स्कूटी पाने वाले सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई! स्कूटी संभलकर और सुरक्षित चलाएं !

हम जीत गए बच्चों...! प्रदेश के सभी बच्चों को मेरा आशीर्वाद, आपके लिए हर सांस तक लड़ता रहूंगा। कल आपके लिए बड़ा दिन है कल आपका स्कूटी औऱ लैपटॉप मिलने का सपना पूरा होने जा रहा है, इस सपने के लिए हमने बहुत लड़ाई लड़ी है। इस दिन को खुल के जियो। खूब तरक्की करो मेरे बच्चों।

आपको बता हें, कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जापान दौरे से लौटने के बाद प्रतिभाशाली बच्चों को इलेक्ट्रिक स्कूटी और लैपटॉप देने की घोषणा की थी। अब सरकार 5 फरवरी बुधवार को सुबह: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में शासकीय स्कूलों के प्रतिभाशाली 7,900 बच्चों को नि:शुल्क स्कूटी प्रदान करने जा रही है।

इसके तहत प्रदेश में संचालित शासकीय हायर सेकण्डरी विद्यालयों में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी को नि:शुल्क ई-स्कूटी प्रदान करने की योजना स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।

योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शासकीय विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को स्कूटी प्रदान की जाती है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में शासकीय विद्यालय के किसी भी संकाय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले करीब 7 हजार 900 विद्यार्थियों को नि:शुल्क ई-स्कूटी वितरित की जायेगी।