मंत्री, नेता और अफसरों के बंगलों पर करोड़ों खर्च, कर्मचारियों को झुन-झुना


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पूर्व में कराए रेनोवेशन का 45 करोड़ ठेकेदारों का अभी भी अटका..!!

भोपाल: राजधानी में 11 हजार सरकारी आवास हैं, इनमें मंत्री, मुख्यमंत्री, राजनेता और अफसरों के बंगले भी शामिल हैं। राज्य सरकार इनके रेनोवेशन के नाम पर हर साल 50 से 100 करोड़ रुपए की राशि खर्च करती है। हॉल ही में सरकार ने नेता और अफसरों के बंगलों की साज-सज्जा पर करोड़ों खर्च करने की मंजूरी दी है। जबकि ठेकेदारों का पिछले साल का ही 45 करोड़ का भुगतान नहीं हो पाया है। उधर, कर्मचारियों के आवासों पर मेंटेनेंस कराने के नाम पर झुन-झुना पकड़ा दिया जाता है। 

पीडब्ल्यूडी विभाग ने हॉल ही में नेताओं के बंगलों में रेनोवेशन कराने मंजूरी दी है। इनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बंगले बी-16 चार इमली की साज-सज्जा के लिए 36 लाख, भाजपा कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेंद्र शर्मा के बंगले डीएक्स बी /5 के मेंटेनेंस कराने 20 लाख, चार इमली में ही अभिषेक चौरसिया के आवास ई-8/14 के लिए 8 लाख, आईएएस डॉ. योगेश भरसत के आवास ई-8/15 के रेनोवेशन पर 11.58 लाख, प्रोफेसर रंजना उपाध्याय के बंगले पर 11 लाख, आईएएस मदन कुमार के चार इमली स्थित बंगले ई-9/3 की मरम्मत के लिए 24.49 लाख, राजस्व विभाग के अपर सचिव गौतम सिंह के डी-2/5 बंगले के लिए 20 लाख, अरुणा दुबे नामक आईएएस के बंगले के लिए 8.78 लाख, राज्य सेवा की अधिकारी रिचा चौबे के चार इमली स्थित बंगले ई-6/2 में काम कराने 16.93 लाख रुपए की मंजूरी दी है। 

मंत्रियों के पीए भी खर्च कराने में पीछे नहीं..

चार इमली में ही एक मंत्री के पीए आशीष पांडे आवास क्रमांक ईएन-1/10 में निवास करते हैं, इसके लिए 16.93 लाख, दूसरे पीए गुलाब सिंह बघेल को आवंटित चार इमली में एफ-5/59 के रेनोवेशन के लिए 16.93 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है, जबकि एफ टाइप के आवास के लिए एक साल में 5 लाख रुपए से अधिक की स्वीकृति देने का प्रावधान नहीं है। इसी तरह चार इमली के बंगलों के किनारे आंतरिक मार्गों पेव्हड शोल्डर का काम कराने पर 97.16 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। 

वहीं, भाजपा विधायक उषा ठाकुर के आवास डी-1 में 9.90 लाख, आस्था शर्मा नाम महिला को आवंटित चार इमली में बंगला क्रमांक ई-11/8 पर 8.25 लाख, आईएएस तरुण भटनागर के आवास ई-11/9 की साज-सज्जा पर 21.16 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। जूनियर आईएएस अनुराग चौधरी को चार इमली में आवंटित बंगले डी-2/2 के लिए 20 लाख, भाजपा विधायक रीति पाठक के लिए आवंटित उपांत कॉलोनी में डी-21 पर 15 लाख रुपए की राशि खर्च की जाने वाली है। 

आईपीएस को मिले बंगलों पर भी खर्च होंगे लाखों..

आईपीएस अधिकारी इरशाद वली को आवंटित चार इमली में आवास डीएक्स 2/11 के रेनोवेशन पर 8.61 लाख, आईपीएस योगेश चौधरी को मिले बंगले सी-2/1 की मरम्मत के लिए 22 लाख, प्रभारी तहसीलदार पीसी जैन को मिले चार इमली में एफ 8/16 के रेनोवेशन के लिए 17.14 लाख, भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार के बंगले ई-11/11 की मरम्मत पर 10.54 लाख, आईएएस वंदना शर्मा के आवास ई-8/17 के लिए 22.16 लाख, विधायक अरविंद पटेरिया के आवास ईएच-9/2 के लिए 21.40 लाख खर्च किए जाएंगे। 

जबकि जस्टिस शिरिष कैलाश शुक्ला को आवंटित बंगले डी-34 सीबीआई के लिए 8.28 लाख, आईएएस सिद्धार्थ जैन के अंगले डी-15 उपांत कालोनी पर 14.99 लाख, पूर्व मंत्री अजय विश्नोई को डी-11/3 की मरम्मत कराने के लिए 8.89 लाख रुपए की मंजूरी दी गई है। इसके उलट, सहायक ग्रेड के कर्मचारियों को आवंटित चार इमली, तुलसी नगर, शिवाजी नगर में एच, जी, आई टाइप के आवासों की मरम्मत कराने बजट ही नहीं मिलता है। 

इनका कहना है..

मंत्रालय सहित अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों को आवंटित सरकारी अवासों की मरम्मत (मेंटेनेंस) के नाम पर पीडब्ल्यूडी द्वारा उन्हें झुन-झुना पकड़ा दिया जाता है। सरकारी आवासों में काम कराने के लिए उन्हें अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर लगाना पड़ते है, तब कही जाकर काम हो पाता है और जो कर्मचारी पावरफुल हैं, उनके आवासों में जल्द काम हो जाता है। 

सुधीर नायक, अध्यक्ष, मंत्रालय, कर्मचारी, संघ