नर्मदा नदी में कुक्षी से स्टेचू ऑफ यूनिटी तक चलेगा क्रूज, ईओआई जारी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

इच्छुक क्रूज कंपनियों से अपने ऑफर देने के लिये कहा गया है..!!

भोपाल: प्रदेश के पर्यटन बोर्ड ने नर्मदा नदी पर मप्र के धार जिले के कुक्षी स्थित चद्रखेड़ी के मेघनाथ घाट से गुजरात के सरदार सरोवर डेम के मोखाडी जोकि स्टेचु ऑफ यूनिटी से 15 किमी दूर है, तक क्रूज चलाने का एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट जारी कर दिया है। इच्छुक क्रूज कंपनियों से अपने ऑफर देने के लिये कहा गया है। 

इस मार्ग में अलीराजपुर जिले का सकरजा एवं गुजरात राज्य का छोटा उदयपुर जिले के हनफेश्वर भी पड़ेगा। क्रूज तीन दिन की यात्रा का आयोजन करेगा तथा क्रूज में रेस्टोरेंट, स्वीमिंग पूल, लाउन्जेंस, सन डेक की सुविधा भी होगी।