भोपाल: राज्य के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने उनके कार्यालय में लम्बे से पेंडिंग पड़े 78 हजार 126 जनरल मानिट प्रकरणों को निपटाने के निर्देश दिये हैं। ये वे मामले हैं जो राज्य सरकार के पास अनेक नागरिकों एवं संस्थाओं द्वारा भेजे गये हैं तथा ये 57 विभागों से संबंधित हैं। मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभाग प्रमुखों को नोटशीट भेजकर कहा है कि इन लंबित प्रकरणों का निराकरण कराया जाकर पोर्टल पर फॉलोअप दर्ज करें तथा इससे सीएस ऑफिस को भी अवगत करायें।
यह है लंबित प्रकरणों की स्थिति :
गृह विभाग में 14 हजार 51, जीएडी में 5 हजार 551, राजस्व विभाग में 3 हजार 750, नगरीय प्रशासन विभाग में 3692, स्वास्थ्य विभाग में 3 हजार 597, औद्योगिक निवेश एवं प्रोत्साहन विभाग में 2625, वन विभाग में 2 हजार 320, पंचायत विभाग में 2 हजार 266, वित्त विभाग में 2 हजार 210, कृषि विभाग में 1 हजार 781, स्कूल शिक्षा विभाग में 1 हजार 697, महिला एवं बाल विकास विभाग में 1 हजार 579, लोनिवि में 1 हजार 274, पर्यापरण विभाग में 1 हजार 3, सामाजिक न्याय विभाग में 983, विमानन विभाग में 744, हैप्पीनेस विभाग में 101 आदि सीएस जनरल मानिट के प्रकरण लंबित पड़े हुये हैं।