Bhind Cyber Crime: भिंड जिले में साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शुक्रवार को साइबर अपराधियों ने भिंड जिले के पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निशाना बनाया। साइबर अपराधियों ने पूर्व सीएमएचओ डॉ. विनोद सक्सेना को अपना निशाना बनाया है। यह धोखाधड़ी खुद को आर्मी कैप्टन बताकर की गई।
साइबर जालसाज ने खुद को आर्मी कैप्टन बताकर भिंड जिले का पूर्व सीएमएचओ डॉ. बनकर सैनिकों का मेडिकल चेकअप कराने के नाम पर ठगी की। विनोद सक्सेना से 5 लाख रुपए से अधिक की ठगी की गई। पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट के अनुसार, भिंड के भूतहा परिसर में रहने वाले डॉ. विनोद सक्सेना को 20 मार्च 2025 की शाम को उनके फोन पर 9685428638 नंबर से कॉल आया। आरोपी ने खुद को आर्मी कैप्टन सतीश बताया और कहा कि वह आर्मी के जवानों की मेडिकल जांच कराना चाहता है और फिर उन्हें पेटीएम के जरिए भुगतान करने का लालच दिया।
पीड़ित डॉक्टर ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि आरोपियों ने कहा था कि 20 आर्मी के जवान आपके पास चेकअप के लिए आएंगे और फीस आपके खाते में भेजनी होगी। इसी बीच साइबर जालसाज ने डॉक्टर को एक कोडेड लिंक भेजा और उसे डाउनलोड करते ही डॉक्टर के खाते से 6 किस्तों में कुल 5 लाख 97 हजार 121 रुपये ट्रांसफर हो गए।
कोतवाली थानाध्यक्ष ब्रजेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि डॉक्टर की तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले की तलाश शुरू कर दी है।
साइबर धोखाधड़ी का शिकार हुए डॉ. विनोद सक्सेना ने इस मामले की शिकायत साइबर सेल के हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दर्ज कराई। इसके अलावा उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित साइबर सेल में भी शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई।