17 विभागों के 1.77 लाख कर्मियों का नये पोर्टल पर डेटा अपलोड हुआ


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

पोर्टल ई-एचआरएमएस को वित्त विभाग के साफ्टवेयर आईएफएमआईएस से इन्टीग्रेट किया गया है जिससे दोनों के डेटाबेस में एकरुपता रहे..!!

भोपाल: राज्य सरकार ने 7 लाख सरकारी सेवकों के अवकाश, वार्षिक गोपनीय अभिलेख, स्थानांतरण, पदोन्नति, आदि प्रक्रियाओं के लिये ऑनलाईन पोर्टल ई-एचआरएमएस बना दिया है तथा इसमें अब तक 17 विभागों के 1 लाख 77 हजार कर्मियों का डेटा अपलोड हो गया है तथा शेष विभागों द्वारा यह कार्य निरन्तर जारी है। 

जीएडी के एसीएस संजय दुबे ने एक पत्र जारी कर सभी विभाग प्रमुखों को इसकी जानकारी दी है तथा पत्र में कहा है कि पोर्टल ई-एचआरएमएस को वित्त विभाग के साफ्टवेयर आईएफएमआईएस से इन्टीग्रेट किया गया है जिससे दोनों के डेटाबेस में एकरुपता रहे। नये पोर्टल से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के स्थापना संबंधी सभी कार्य पारदर्शी एवं त्वरित रुप से निष्पादित हो सकेंगे जिससे न केवल न्यायालयीन मामलों में कमी आयेगी, बल्कि शासकीय कार्यों की उत्पादकता में वृध्दि भी होगी।