दीपावली पर डेकोरेशन के लिए कई तरह की डेकोरेटिव आइटम्स बेहद आसानी से मिल जाते हैं लेकिन अगर आप अपने घर को यूनिक लुक देना चाहते हैं और पैसों की भी बचत भी चाहते हैं तो ऐसे में घर पर ही डेकोरेटिव आइटम्स तैयार कर सकते हैं। घर पर कागज से केंडिल, वॉल डेकोर या फिर घर के लिए बंदनवार व तोरण भी बनाया जा सकते हैं।
जानिये घर सजाने के कुछ ऐसे ही आसान तरीके
रंगोली बनाएं : दीपावली पर डेकोरेशन का एक सबसे अच्छा तरीका है रंगोली बनाना। वैसे तो मार्केट में आपको बेहद ही कम दाम में चिपकने वाली रंगोली के स्टिकर्स मिल जाते हैं। लेकिन बाद में इन्हें जमीन से हटाना थोड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में आप दिवाली के दिन फूलों या कलर्स की मदद से अपने हाथों से रंगोली बना सकती हैं। यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगती है और आपके घर की एंटेस को एक यूनिक और एलीगेंट लुक देती है।
फेयरी लाइट का लें सहारा : दीपावली का त्योहार हो और सजावट में रोशनी का इस्तेमाल ना हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। लेकिन अगर आप डेकोरेशन को थोड़ा यूनिक बनाना चाहते हैं तो सिंपल लाइटिंग की जगह फेयरी लाइट का इस्तेमाल करें। यह आपको कई तरह के शेप में मिल जाते हैं। इनकी खासियत यह होती है कि आप इन लाइट्स को दिवाली के बाद भी अपने होम डेकोर का हिस्सा बना सकते हैं।
फूलों से सजावट: घर को ज्यादा फूलों से सजाने की बजाएं आप एक या दो लड़ियों को घर के दरवाजे पर लगा दें। इससे आपके घर को सिंपल के साथ-साथ फेस्टिवल डेकोरेशन भी मिल जाएगी।
पेपर लालटेन: पेपर लालटेन दिवाली में कई तरह के सामान मार्कट में मिलते है। इन्ही में से एक है पेपर लालटेन। पेपर लालटेन से आप अपने घर को सजाएं। ये दिखने में तो खूबसूरत होती ही है साथ ही घर में रौशनी भी बिखेरती है।
इलेक्ट्रिक लाइट्स इलेक्ट्रिक लाइट्स आजकल मार्केट में उपलब्ध है। इन लाइट्स से आप अपने घर की सजावट कर सकते है। इन लाइट्स में आपको कई सारी वैराइटी भी मिल जाएगी जिनसे आपका घर चमक जाएगा