दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा के आरोपी इकबाल सिंह को किया अरेस्ट..


स्टोरी हाइलाइट्स

In the case of violence on January 26 during the tractor parade of farmers, Delhi Police on arrested Iqbal Singh, an accused in the violence at Lal Qila.

दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा के आरोपी इकबाल सिंह को किया अरेस्ट.. किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान 26 जनवरी को हुई हिंसा के मामले में बुधवार को दिल्ली पुलिस ने लाल किला और अन्य जगहों पर हुई हिंसा के एक आरोपी इकबाल सिंह को अरेस्ट कर लिया है. आरोपी पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा गया था. इकबाल को पंजाब के होशियारपुर से गिरफ्तार गया. इससे पहले भी पुलिस ने पंजाबी सिंगर दीप सिद्धू को भी गिरफ्तार किया था. दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस ने करनाल बायपास से अरेस्ट किया था और मंगलवार सुबह गिरफ्तारी की जानकारी सभी को दी. सिद्धू पर लाल किले में उपद्रवियों को भड़काने का आरोप है. क्योंकि उपद्रवियों ने किले की प्राचीर पर धार्मिक झंडा लगाया था और हिंसा भी की थी. सिद्धू को कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. दिल्ली पुलिस ने 10 दिन की रिमांड मांगी थी, और कोर्ट में अपनी दलील दी और कहा कि सिद्धू लाल किले में हिंसा भड़काने के प्रमुख आरोपियों में शामिल हैं, लेकिन कोर्ट ने एक हफ्ते की ही रिमांड दी.