भोपाल: राज्य के जल संसाधन विभाग के अपर पुरवा नहर संभाग के अंतर्गत गुरमा जलाशय के निर्माण कार्य में फर्जी मापों के भुगतान संबंधी अनियमितता के लिये तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी भूपेन्द्र सिंह तथा चार तत्कालीन उपयंत्रियों व्हीके ओझा,आरपी पाण्डेय, पीके त्रिपाठी और ओपी मिश्रा की विभागीय जांच होगी।
इन पांचों अधिकारियों को 7 मार्च 2024 को आरोप-पत्र जारी किये गये थे जिनके जवाब समाधानकारक नहीं पाये गये थे। अब इनके खिलाफ विभागीय जांच मुख्य अभियंता गंगा कछार जल संसाधन रीवा द्वारा की जायेगी। इस संबंध में प्रमुख अभियंता शिरीष मिश्रा ने आदेश जारी कर दिये हैं।