भोपाल: राज्य के विमानन विभाग के अनुसार, छिन्दवाड़ा में वर्तमान में स्थित हवाई पट्टी का विकास कार्य केंद्र सरकार की आरसीएस उड़ान योजना के अंतर्गत प्रस्तावित है।
विमानतल का विषय केंद्रीय अनुसूची का है तथा इस संबंध में केंद्र सरकार ही निर्णय ले सकती है। वर्तमान में ग्राम खूनाझिरखुर्द, टिकाड़ी एवं तिवड़ाकामथ में लगभग 615.75 एकड़ भूमि विमानतल हेतु चिन्हित की गई है। भविष्य में केंद्र सरकार द्वारा लिये गये निर्णय अनुसार एयरपोर्ट बनाये जाने पर निर्णय होगा।