Dewas News: देवास के वृंदावन धाम कॉलोनी स्थित एक घर में फ्रिज में महिला का शव मिलने के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। आरोपी संजय पाटीदार, जो उज्जैन के मोलाना गांव का निवासी है और उसकी लिव-इन पार्टनर थी, की बेटी की इसी साल शादी होने वाली थी, जिसके चलते उसने 10 महीने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं किया।
आरोपी को डर था कि अगर उसने शव को ठिकाने लगाया तो पुलिस उसे ढूंढ लेगी और फिर उसे गिरफ्तार कर लेगी। पिंकी उर्फ प्रतिभा प्रजापति अपने घर से ही कपड़े, चूड़ी आदि का व्यापार करती थी, जिसके चलते कॉलोनी की महिलाएं उससे परिचित थीं।
आस-पड़ौस की महिलाओं ने बताया कि पिंकी को आखिरी बार 3 मार्च 2024 को देखा गया था। इसके बाद लोगों ने पाटीदार से इस बारे में पूछा, लेकिन कभी वह पिंकी के परिवार में किसी के बीमार होने की बात कहता तो कभी पिंकी के बीमार होने और उसके मामा के घर चले जाने की बात कहता।
इधर, इंदौर से आए गृहस्वामी धीरेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि वह सोया आयात-निर्यात से जुड़ी कंपनी में काम करते हैं। वह हाल ही में अफ्रीका से लौटा था और कुछ दिनों में फिर से विदेश जाने वाला था।
पाटीदार ने अपने आस-पास के लोगों में संदेह पैदा होने से बचने के लिए पूरी तैयारी कर ली थी। रेफ्रिजरेटर के अंदर लगे सेपरेटर्स को हटा दिया गया और शव को वहां रख दिया गया। आरोपी ने कमरे के बाहर एक कागज पर सीसीटीवी निगरानी के बारे में चेतावनी भी लिखी।
एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल के डॉक्टरों के पैनल से कराया गया है। जिला अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, संक्षिप्त पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई है कि महिला की गला घोंटकर हत्या की गई थी।
पुलिस के अनुसार आरोपी को अब शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा और उसकी रिमांड मांगी जाएगी। पुलिस रिमांड के दौरान हत्या से जुड़ी पूरी कहानी जानने की कोशिश करेगी।
पिंकी प्रजापति अपने लिव-इन पार्टनर संजय पाटीदार से शादी करने पर अड़ी थी। इस बार संजय को गुस्सा आ गया और उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर पिंकी की हत्या कर दी और शव को फ्रिज में रख दिया। शुक्रवार को जब बिजली गुल होने के कारण रेफ्रिजरेटर ने काम करना बंद कर दिया तो शव सड़ने लगा और दुर्गंध आने लगी।