जबलपुर संभाग के अंतर्गत जिला लघु वनोपज संघ उत्तर बालाघाट में वर्ष 2020-21 से 2024-25 में मटेरियल सप्लाय एवं नलकूप खनन बगैर टेण्डर बुलाये कार्य किये गये जिसमें डीएफओ अभिनव पल्लव दोषी हैं और उनके खिलाफ विभागीय जांच हो रही है।
डीएफओ ने जेम पोर्टल में बिड टेण्डर 31 लाख रुपये था किन्तु 1 करोड़ 87 लाख 89 हजार रुपये में निर्माण कार्यों हेतु ठेकेदार से सामग्री क्रय करना दिखाया गया है।
डीएफओ को आरोप-पत्र थमाया गया है।