दिगम्बर जैन मंदिर पुरातत्व सूची से डिनोटिफाई


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

मंदिर क्षेत्र को मप्र प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के तहत राज्य संरक्षित घोषित किया गया था..!!

भोपाल: राज्य सरकार के संस्कृति विभाग ने सागर जिले रहली तहसील के स्थानीय क्षेत्र पटनाककरी में स्थित श्री दिगम्बर जैन मंदिर को पुरातत्व सूची से डिनोटिफाई कर दिया है। दरअसल 0.303 हैक्टेयर क्षेत्रफल वाले इस मंदिर क्षेत्र को मप्र प्राचीन स्मारक एवं पुरातत्वीय स्थल तथा अवशेष अधिनियम 1964 के तहत राज्य संरक्षित घोषित किया गया था जिससे इसके सौ मीटर व्यास में निर्माण खनन प्रतिबंधित हो गया था और इस सौ मीटर से दो सौ मीटर व्यास में निर्माण एवं खनन विनियमित यानि अनुमति लेकर किया जाना प्रावधानित हो गया था। यह मंदिर धार्मिक पूजा के अधीन था और इसका स्वामित्व मप्र सरकार के पास था। सागर कलेक्टर को अब यह मंदिर इस शर्त के साथ सौंपा गया है कि वे इसके मूल स्वरुप को बनाये रखेंगे।