डिंडोरी हुआ पानी-पानी, ये कोई वाटरफॉल नहीं, बल्कि PMGSY  के तहत बनाई गई सड़क का नजारा


Image Credit : X

कल-कल करके लगातार बहता पानी, ये नज़ारा देखकर आप भी धोखा खा गए ना। जी हां डिंडोरी से वायरल हो रहे वीडियो को देखर एक बार को तो कोई भी धोखा ही खा जाएगा और इसे वॉटरफॉल समझ बैठेगा।

लेकिन हम आपको बता दें, कि ये कोई वाटरफॉल नहीं बल्कि डिंडौरी की वो सड़क है, जो प्रधानमंत्री सड़क ग्रामीण योजना विभाग द्वारा करीब चार महीने पहले बनाई गई है। नवनिर्मित सड़क जो पहली बारिश ही मार ही नहीं झेल पाई। और जगह-जगह धराशाई हो गई।

इस सड़क के हाल ने प्रशासन द्वारा कराए गए निर्माण की कलई खोकर रख दी है। पूरी की पूरी सड़क में सड़क जैसा तो कुछ भी नज़र नहीं आ रहा बल्कि जगह-जगह हुए गड्ढ़ों से किसी नदी या नाले में की तरह ही दिखाई दे रहा है। शासन-प्रशासन भले ही अपने आंखें मूंदे बैठा हो, लेकिन इस घटिया निर्माण ने इलाके के लोगों की मुसीबतें ज़रूर बढ़ा दी हैं।