तमिलनाडु के एक डीएमके नेता की चौंकाने वाली हरकत सामने आई है। उनके इस कृत्य का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, डीएमके कार्यकर्ता हिंदी भाषा के खिलाफ शपथ ले रहे थे। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान एक नेता को एक महिला का कंगन उतारते हुए देखा जा सकता है।
यह डीएमके पार्षद जाकिर हुसैन हैं। शपथ लेते समय जाकिर हुसैन को अपने बगल में खड़ी एक महिला नेता के हाथ से कंगन उतारते हुए देखा गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद सियासी गलियारे में बवाल खड़ा हो गया है। वीडियो सामने आने के बाद तमिलनाडु ही नहीं देशभर की राजनीति में उनकी इस हरकत की हर तरफ आलोचना की जा रही है।
वीडियो कुन्नूर का बताया जा रहा है। भाजपा नेताओं ने भी इस वीडियो को शेयर कर जाकिर हुसैन पर निशाना साधा है। भाजपा के तमिलनाडु अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी वीडियो शेयर कर जाकिर हुसैन पर निशाना साधा। उन्होने लिखा है, कुन्नूर नगर परिषद के वार्ड 25 के डीएमके पार्षद जाकिर हुसैन हिंदी विरोध की आड़ में चूड़ियां चुरा रहे हैं। थिरुट्टा और डीएमके कभी अलग नहीं हो सकते !
देखें वीडियो
वीडियो को लेकर मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी डीएमके पर जमकर निशाना साधा है। एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, कि सार्वजनिक स्थानों पर राहुल गांधी के इंडी गठबधंन के नेता महिला चरित्र हनन करने में माहिर! डीएमके पार्षद जाकिर हुसैन ने हिंदी के खिलाफ शपथ लेने के दौरान शर्मनाक हरकत करते हुए नीचता की सारी हदें पार की! हिंदी भाषा के खिलाफ शपथ लेते समय डीएमके पार्षद जाकिर हुसैन अपनी साथी महिला पार्टी कार्यकर्ता के साथ बद्तमीजी कर रहा है क्या DMK में ऊंचे पद पाने के लिए यही ‘क्वालिफिकेशन’ चाहिए ?
हालांकि, इस वीडियो को लेकर डीएमके की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि जाकिर हुसैन बार-बार महिला के हाथ को छूकर महिला के हाथ से कंगन उतारने की कोशिश कर रहे हैं। तभी उसके बगल में खड़ी एक अन्य महिला जाकिर के हाथ को दूर धकेल देती है। लेकिन जाकिर हुसैन ऐसा बार-बार करते रहते हैं।