संविदा पर नियुक्त डाक्टरों को पीएससी परीक्षा में 50 प्रतिशत आरक्षण मिलेगा


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

संविदा डाक्टरों को पीएससी परीक्षा के आवेदन में अनुभव प्रमाण-पत्र लगाने की प्रक्रिया भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित की गई है..!!

भोपाल: राज्य के विभिन्न विभागों में संविदा पर नियुक्त डाक्टरों को नियमित होने के लिये लोक सेवा आयोग की परीक्षा देनी होगी तथा इस परीक्षा में संविदा डाक्टरों को कुल स्वीकृत पदों में 50 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा। 

ऐसे संविदा डाक्टरों को पीएससी परीक्षा के आवेदन में अनुभव प्रमाण-पत्र लगाने की प्रक्रिया भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, गैस राहत एवं पुनर्वास विभाग में संचालक, जेल विभाग में जेल डीजी द्वारा नामांकित अधिकारी, गृह विभाग में डीजीपी द्वारा नामांकित अधिकारी, श्रम विभाग में संचालक राज्य बीमा सेवायें इंदौर, समस्त शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में संचालक चिकित्सा शिक्षा तथा अन्य समस्त विभागों में राज्य स्तर पर विभाग प्रमुख संविदा डाक्टरों को अनुभव प्रमाण-पत्र जारी करेंगे।