5 लाख पेंशन हितग्राहियों का ई केवायसी नहीं हुआ, भौतिक सत्यापन से मिलेगी पेंशन


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेज कर कहा है कि जिन हितग्राहियों का ईकेवायसी नहीं हो रहा है उनका भौतिक सत्यापन कर उनकी पेंशन जारी रखी जाये और उनकी ईकेवायसी की प्रक्रिया जारी रखी जाये..!!

भोपाल: प्रदेश में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में 49 लाख 84 पेंशन हितमग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवायसी हो गया है तथा अब 5 लाख 20 हजार पेंश्यान हितग्राही बचे हैं जिनका ईकेवायसी होना है। 

सामाजिक न्याय विभाग की प्रमुख सचिव सोनाली वायंगणकर ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र भेज कर कहा है कि जिन हितग्राहियों का ईकेवायसी नहीं हो रहा है उनका भौतिक सत्यापन कर उनकी पेंशन जारी रखी जाये और उनकी ईकेवायसी की प्रक्रिया जारी रखी जाये।

पत्र में बताया गया है कि ईकेवायसी में फिंगर प्रिन्ट एवं आईरिश की सुविधा उपलब्ध है तथा जल्द ही इलेक्ट्रानिक विकास निगम द्वारा फेस आथेन्टिफिकेशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जायेगी। इसके अलावा जो हितग्राही पलायान कर गये हैं उनका ग्राम पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा मौके पर जाकर पंचनामा बनाकर उनकी पेंशन होल्ड की जाये तथा बाद में यदि पलायन वाला हितग्राही वापस आकर सम्पर्क करता है, तो उसकी ईकेवायसी कराकर उसकी पेंशन एरियर सहित दी जाये। 

आधार में दी गई जानकारी अपडेट न होने पर भी पेंशन होल्ड की जाये तथा अपडेट कराने पर पुन: पेंशन एरियर सहित दी जाये। जिनका आधार नहीं बना है उनका आधार बनवाया जाये तथा बायोमीट्रिक फिंगर प्रिन्ट/आईरिश आथेन्टिफिकेशन न होने पर भौतिक रुप से सत्यापन कर पेंशन स्वीकृत की जाये और उनकी ईकेवायसी की प्रक्रिया जारी रखी जाये। 

डुप्लीकेट समग्र आईडी होने पर जिस समग्र आईडी से पेंशन मिल रही है उसे डिलिट किया जाये और दूसरी समग्र आईडी का आधार से ईवायसी कर पेंशन स्वीकृत की जाये। जल्द ये सभी कार्य किये जायें जिससे आगामी वित्त वर्ष 2025-26 से समस्त पात्र पेंशन हितग्राहियों को आधार आधारित भुगतान प्रारंभ किया जा सके।

पत्र में बताया गया है कि 90 प्रतिशत से अधिक पेंशन हितग्राहियों का समग्र पोर्टल पर आधार ईकेवायसी पूर्ण हो चुका है तथा कुछ जिलों में 95 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। पायलट के तहत ऐसे जिले जिनका आधार ईकेवायसी 95 प्रतिशत से अधिक है जैसे नीमच, अलीराजपुर, अनूपपुर, सिवनी एवं बालाघाट आदि, वहां विशेष अभियान चलाकर शेष हितग्राहियों की ईकेवायसी पूर्ण की जाये।