सरकार आने पर 100 यूनिट तक बिजली बिल माफ, 200 यूनिट तक बिजली की दर हाफ: कमलनाथ


स्टोरी हाइलाइट्स

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर राज्य में कांग्रेस की सरकार बनती है तो 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट तक बिजली का बिल आधा कर दिया जाएगा.

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ  द्वारा कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट तक बिजली माफ व 200 यूनिट तक बिजली का बिल हाफ करने का संकल्प महंगाई की मार से जूझ रही प्रदेश की जनता के लिए क्रांतिकारी सौगात बनेगा।

यह बात मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ. संदीप सबलोक ने कही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ जी प्रदेश की खुशहाली और विकास के संकल्प के साथ 5 महीने बाद बनने जा रही कांग्रेस की सरकार का रोड मैप बनाने में तेजी से जुटे हुए हैं।

वे प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों, अन्नदाता किसानों और आम घरेलू महिलाओं की दशा को लेकर बेहद चिंतित हैं। अपनी इसी चिंता के चलते उन्होंने महिला सम्मान निधि के रूप में 1500 रु प्रतिमाह व 500 रु में गैस सिलेंडर देने का संकल्प लिया है।

इसके साथ ही अब 100 यूनिट तक फ्री व उसके ऊपर 200 यूनिट बिजली का आधा दाम लेने के संकल्प से आम गरीब व मध्यम वर्ग की महिलाओं समेत सभी वर्गों को महंगाई की मार से राहत मिलेगी।