जाने माने सिंगर डीजे एजेक्स ने फांसी लगाकर जान दे दी। उड़ीसा के भुवनेश्वर में डीजे एजेक्स यानी अक्षय कुमार का शव फांसी के फंदे पर लटका मिला। आनन-फानन में डीजे एजेक्स को हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड की ब्लैकमेलिंग से परेशान आकर डीजे एजेक्स ने सुसाइड कर लिया। करीबी लोगों का कहना है कि डीजे एजेक्स और उनकी गर्लफ्रेंड के बीच बीते समय से मन मुटाव चल रहा था। डीजे एजेक्स की गर्लफ्रेंड के किसी और लड़के के साथ रिलेशनशिप की बात भी सामने आ रही है।
डीजे एजेक्स को घर के कमरे में जाते देखा गया था। जब काफी समय तक वह बाहर नहीं आए तो फैमिली वालों ने उन्हें कई फोन कॉल्स किए। रिस्पॉन्स न मिलने पर कमरे का दरवाजा तोड़ जब फैमिली मेंबर्स अंदर घुसे तो डीजे एजेक्स के शव को चादर की मदद से फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया।
फैमिली की शिकायत के बाद पुलिस अब उनकी गर्लफ्रेंड और उसके दोस्त से पूछताछ करेगी। साथ ही पुलिस ने डीजे एजेक्स के सभी मोबाइल फोन को सीज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।