नेटफ्लिक्स ने बंद की पासवर्ड शेयरिंग, आईपी एड्रेस के जरिए ट्रैकिंग


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

कंपनी को होगा फायदा, निर्णय पर हंगामे के भी आसार..!

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक बड़ा फैसला लिया है। नेटफ्लिक्स ने कहा है कि अब भारत के लिए भी पासवर्ड शेयरिंग पर पाबंदी लगाई जाएगी। इसकी शुरुआत आज 20 जुलाई से हो गई है। इससे पहले नेटफ्लिक्स ने इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में लिया है। लगातार हो रहे घाटे के बीच कंपनी पासवर्ड शेयरिंग बंद कर रही है। इसका मतलब अब यह है कि वे लोग जो नेटफ्लिक्स अकाउंट को कई डिवाइस में इस्तेमाल कर रहे हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं तो आपको एक ई-मेल मिलेगा। यदि एक ही अकाउंट कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्रत्येक सात दिन पर एक कोड के जरिए वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके अलावा प्राइमरी अकाउंट के वाई-फाई नेटवर्क से भी 31 दिनों में कम-से-कम एक बार कनेक्ट होना पड़ेगा।

सीधे शब्दों में कहें तो नेटफ्लिक्स चाहता है कि उसके एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर के कई सारे लोग करें, ना कि दोस्त और रिश्तेदार भी करें। इसका वेरिफिकेशन कंपनी आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, नेटवर्क आदि के जरिए करेगी। नेटफ्लिक्स के इस फैसले से भारत में बवाल होना तो तय माना जा रहा है क्योंकि जो लोग इसके बिना नहीं रह सकते, उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना ही होगा। ऐसे में कंपनी के एक्टिव सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और रेवेन्यू में भी इजाफा होगा। भारत में नेटफ्लिक्स के प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है। टॉप प्लान की कीमत 649 रुपये है।