भोपाल: प्रदेश के जल संसाधन विभाग के अंतर्गत 64 स्वीकृत लघु सिंचाई योजनाओं का 22 करोड़ 23 लाख 22 हजार रुपये संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन यंत्री दबाये बैठे हैं। यह राशि आवंटित हो गई है लेकिन व्यय नहीं की गई है।
इसलिये राज्य शासन ने पत्र जारी कर कहा है कि कार्यपालन यंत्रियों द्वारा आवंटन प्राप्त होने के उपरान्त कई दिनों तक राशि व्यय नहीं की जाती है जिसके कारण अन्य कार्यपालन यंत्रियों को आवश्यक्तानुसार राशि का आवंटन नहीं हो पाता है। इसलिये आवंटनल प्राप्त करने वाले कार्यपालन यंत्री या तो राशि व्यय करें अथवा उसका समर्पण कर दें, तभी उन्हें आगे की योजनाओं के लिये राशि की मांग कर सकेंगे।