मूक-बधिरों से क्यूआर कोड के जरिये संवाद की सुविधा दी


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

क्युआर कोड के जरिये लाईव इन्टरप्रेटर से सीधे सम्पर्क होगा जो मूक-बधिक के साईन लैंग्वेज का अर्थ बतायेगा..!!

भोपाल: राज्य के सामाजिक न्याय आयुक्त ने सभी जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज कर मूक-बधिर उिव्यांगजनों से संवाद स्थापित करने के लिये क्यूआर कोड की सुविधा उपलब्ध कराई है। पत्र में बताया गया है कि विभिन्न सार्वजनिक स्थानों, पुनिस थानों, न्यायालय एवं अस्पतालों आदि में पहुंचने पर अकसर मूक-बधिर दिव्यांगजनों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उनके संवाद के माध्यम साईन लैंग्वेज का ज्ञान सभी को नहीं होता है। 

इस कठिनाई को दूर करने के लिये लाईव इन्टरप्रेटर की सेवा एप्लीकेशन/क्युआर कोड के माध्यम से सभी को उपलब्ध कराने की दिशा में अशासकीय संस्था डेफ केन फाउण्डेशन एवं साइनेबल कम्यूनिकेशन के साथ एमओयू किया गया है तथा यह सेवा कार्यालयीन दिवसों में प्रात: 9 से शाम 5 बजे में उपलब्ध रहेगी। क्युआर कोड के जरिये लाईव इन्टरप्रेटर से सीधे सम्पर्क होगा जो मूक-बधिक के साईन लैंग्वेज का अर्थ बतायेगा।