गौरव चौधरी के निलंबन और बहाली के फैक्ट


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

बांधवगढ टाईगर रिजर्व गौरव चौधरी को अखिल भारतीय सेवांए (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम-3 में निहित प्रावधान के तहत विभाग के आदेश 3 नवम्बर 2024 द्वारा निलंबित कर मुख्यालय, वन बल प्रमुख कार्यालय, भोपाल किया गया था..!!

बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में दस जंगली हाथियों की मृत्यु संबंधी प्रकरण में 2010 बैच के आईएफएस तत्‌काली क्षेत्र संचालक, बांधवगढ टाईगर रिजर्व गौरव चौधरी को अखिल भारतीय सेवांए (अनुशासन एवं अपील) नियम, 1969 के नियम-3 में निहित प्रावधान के तहत विभाग के आदेश 3 नवम्बर 2024 द्वारा निलंबित कर मुख्यालय, वन बल प्रमुख कार्यालय, भोपाल किया गया था। 

भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, नई दिल्ली के पत्र क्रमांक 27015/11/2024- आईएफएस ।। दिनांक 29 नवंबर 2024 द्वारा निलंबन की पुष्टि की गई है।

Image

* गौरव चौधरी, भावसे के निलंबन की समीक्षा हेतु  23 दिसंबर 2024 को रिव्यू समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समिति की अनुशंसा अनुसार विभाग के आदेश 30 दिसंबर, 2024 द्वारा चौधरी की निलंबन अवधि को आगामी आदेश अथवा दिनांक 1 मई 2025 तक जो भी पहले हो, वृद्धि की गई है।

* गौरव चौधरी, भावसे के निलंबन की समीक्षा हेतु पुनः 12 मार्च 2025 को रिव्यू समिति की बैठक सम्पन्न हुई। समिति ने इस तथ्य पर विचार किया कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व, उमरिया में अन्य क्षेत्र संचालक की पदस्थापना की जा चुकी है। चौधरी के विरुद्ध प्रस्तावित विभागीय जांच में वह साक्ष्यों को भी प्रभावित नहीं कर सकते हैं, ऐसी स्थिति में निलंबन को आगे जारी रखने की आवश्यकता प्रतीत नहीं होती है। अतः समिति द्वारा गौरव चौधरी, भावसे 2010 को निलंबन से बहाल करने की अनुशंसा की गई।