कोरोना का खौफ फिर सामने आ रहा है। चार महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामलों से दहशत बढ़ गई है. देश में H3N2 वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ी है. इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने 6 राज्यों को माइक्रो लेवल पर स्थिति पर नजर रखने का अलर्ट जारी किया है.
16 मार्च को देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 754 नए मामले सामने आए. इसके बाद देश में कुल एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 4,623 पर पहुंच गई है. इससे पहले बीते साल 12 नवंबर को कोरोना संक्रमण के 734 मामले एक ही दिन में सामने आए थे.
इन 6 राज्यों को जारी किया गया अलर्ट
कोविड-19 के मामलों में तेजी को लेकर केंद्र सरकार की ओर से 6 राज्यों को अलर्ट जारी किया गया है. इन राज्यों में कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, तेलंगाना, तमिलनाडु और केरल शामिल हैं। यहाँ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जांच, निगरानी और बचाव के उपायों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं.