फिर सताने लगा कोरोना का डर, 24 घंटे में आये 774 नए मामले


Image Credit : twitter

स्टोरी हाइलाइट्स

देश में एक्टिव केस की संख्या अब 4187 पहुँची

देश में एक्टिव केस की संख्या अब 4187 पहुँची 

कोविड-19 फिर से डराने लगा है। देशभर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड के 774 नए मामले सामने आए हैं, जबकि पिछले 24 घंटे में दो मौतें हुई हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत में एक दिन में कोविड-19 के 774 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मामलों की संख्या 4,187 हो गई है। मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में तमिलनाडु और गुजरात में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।

एक आधिकारिक सूत्र ने कहा, कोविड-19 पर मौजूदा आंकड़ों से पता चलता है कि जेएन.1 वेरिएंट न तो नए मामले बढ़ा रहा है और न ही मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है। साथ ही मृत्यु दर में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। फिलहाल देश में 92 फीसदी सक्रिय मामलों को घर पर ही क्वारंटाइन करने की सलाह दी जा रही है।

वहीं, 5 दिसंबर के बाद 31 दिसंबर 2023 को एक दिन में 841 मामले सामने आए, जो मई 2021 के बाद एक दिन में सामने आए सबसे ज्यादा मामले थे।

जानकारी के मुताबिक, भारत में कोरोना की तीन लहरें आ चुकी है, जिसमें अप्रैल-जून 2021 के दौरान एक दिन में मामले और मौतों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। 7 मई, 2021 तक, डेल्टा संस्करण के कारण 4,14,188 मामले और 3,915 मौतें हुई थी।