रिश्वत लेने के आरोप में महिला पटवारी निलंबित, किसानों ने कलेक्टर से की शिकायत


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

महिला पटवारी बीना राजावत को दोषी पाया गया, जिसके बाद भिंड कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया..!!

भिंड जिले के मिहोना तालुका में पदस्थ महिला पटवारी बीना राजावत पर किसानों से रिश्वत मांगने का आरोप लगा है, आरोप के अनुसार वह नामांतरण, बंटवारा, केसीसी और अन्य राजस्व संबंधी कार्यों के लिए किसानों से भारी मात्रा में पैसे मांग रही थी।

इस मामले में मिहो क्षेत्र के कई किसानों ने भिंड कलेक्टर संदीप श्रीवास्तव से शिकायत की, जिसके बाद कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया और इसकी गहन जांच कराई। जांच में महिला पटवारी बीना राजावत को दोषी पाया गया, जिसके बाद भिंड कलेक्टर ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।