भोपाल। राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने दमोह जिले की बटियागढ़ तहसील के ग्राम फतेहपुर, देवधरा एवं रामनगर में फील्ड फायरिंग रेंज स्वीकृत किया है।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस के ट्रेनिंग स्कूल को मैदानी गोलाबारी एवं तोप अभ्यास के लिये यह स्वीकृति आगामी 15 वर्षों तक के लिये दी गई है।
स्वीकृति के साथ शर्त लगाई गई है कि अभ्यास के दौरान जनहानि, पशु हानि, फसल हानि होने पर मुआवजे का भुगतान आईटीबीपी को करना होगा।