कटनी: रेलवे स्टेशन कटनी जंक्शन में रात 3:00 बजे उस समय हड़कंप की स्थिति पैदा हों गई जब एका-एक खानपान के स्टाल में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे स्टाल को अपने आगोश में ले लिया और सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।
आग इतनी भयंकर फैल गई कि प्लेटफार्म का शेड, पंखे, प्लेटफार्म पर लगे स्टूमेंट सहित अन्य उपयोगी चीजें जलकर राख हों गई। इसके अलावा काफी देर तक शॉर्ट सर्किट भी होती रहीं। आग लगते ही वहां के लोगों ने आरपीएस को जानकारी दी, जिसके बाद पूरी घटना चर्चा में आई और तुरंत सुरक्षा के इंतजाम किये गए।
जानकारी के अनुसार, प्लेटफार्म क्रमांक तीन एवं चार के बीच में संजू कुशवाहा नामक व्यक्ति का फ़ूड स्टाल जबलपुर एंड की ओर लगा हुआ था। बताया जा रहा है कि रात में स्टाल बंद करके कर्मचारी बाहर सो रहे थे। रात लगभग 3:00 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग भड़क उठी और तुरंत आई फैल गई।
जिससे उसके आस-पास अफरा तफरी का माहौल पैदा हों गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उस समय स्टेशन पर भीड़ काफ़ी कम थी। लेकिन देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरा स्टॉल, स्टेशन पर लगे सामान जलकर राख़ हों गए।
टला बड़ा हादसा-
वहां पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग बहुत ही भयंकर तरीके से लग गई थी। काफी देर तक शॉर्ट सर्किट होता रहा। रेलवे के उपकरण जलकर के फूटने लगे थे। यह तो गनीमत रही कि इस दौरान यहां पर कोई यात्री ट्रेन नहीं आई, वरना गम्भीर हादसा हो सकता था, लेकिन पास ही में एक मालगाड़ी खड़ी हुई थी।
मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आग लगने से सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है। सूचना पर आरपीएफ पहुंची और मामले की जांच कर रही है।