भोपाल: राज्य के सिंगरौली जिले में पीएम जनमन योजना के तहत स्वीकृत पांच मार्गों को अब तक फारेस्ट क्लीयरेंस नहीं मिली है। ये मार्ग संजय दुबरी टाइगर रिजर्व में भी आते हैं। ये पांचों मार्ग चितरंगी विकासखण्ड में आते हैं तथा इन्हें इसी वित्त वर्ष में स्वीकृत किया गया है।
ये मार्ग हैं : बिरकुनिया से बैगा बस्ती तक 4.1 किमी लागत 3 करोड़ 25 लाख 79 हजार रुपये, सूडा रोड से सूडा बैगा बस्ती तक 3.2 किमी लागत 2 करोड़ 78 लाख 27 हजार रुपये, मुख्य सडक़ खैरपुर से बैगा बस्ती कथारा डेढ़ किमी लागत 92 लाख 23 हजार रुपये, चकदेही मुख्य मार्ग से सिंधारी टोला तक 6.7 किमी लागत 5 करोड़ 30 लाख 26 हजार रुपये तथा सुखार से बैरिहवा बैगा बस्ती तक 3.5 किमी लागत 2 करोड़ 93 लाख 33 हजार रुपये। इन पांचों सडक़ों की फारेस्ट क्लीयरेंस हेतु आवेदन दिये जा चुके हैं जिन पर स्वीकृति अपेक्षित है। सिंगरौली जिले के विकासखण्ड देवसर, बैढऩ एवं चितरंगी में पीएम जनमन योजना के तहत 10 अन्य मार्ग भी वर्तमान वित्त वर्ष में स्वीकृत किये गये हैं जिनके कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुये हैं।
इनमें विकासखण्ड देवसर में प्राथमिक विद्यालय कुर्सा से बैगनटोला 1.62 किमी, विकासखण्ड बैढऩ में बरहापान रोड से खटखरिया तक 1.6 किमी तथा शेष 8 मार्ग चितरंगी विकासखण्ड के अंतर्गत बगैया कपूरदेह रोड से बगैया बैगा बस्ती तक 6.2 किमी, खरकटा रोड से बैगा बस्ती तक 0.66 किमी, मगराहर टोला बैगा बस्ती तक 1.97 किमी, सीधी सिंगरौली रोड से करथुआ बैगान टोला तक 1.64 किमी, गुजराहर पहाड़ी से बसहिया बैगा बस्ती 8.29 किमी, प्राइमरी स्कूल से मेन रोड बकिया बैगा बस्ती तक 4.29 किमी, पिपरवां से तेंदुआ बैगा बस्ती 2.62 किमी तथा हरिजन बस्ती से सखवरिया बस्ती तक 2.85 किमी शामिल हैं।