एक प्रेमी जोड़े ने किसी 'खतरे' से बचने एक ही गंतव्य के लिये अलग अलग विमानों से यात्रा का फैसला किया, लेकिन दोनों ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गये। लेकिन चमत्कार यह कि दोनों ही बच भी गये, जबकि विमान हादसों में लोगों का बचना किसी चमत्कार से कम नहीं होता। ये चमत्कार एक ही दिन में दो बार हो जाए, तो इस पर यकीन करना मुश्किल होता है। इटली के रहने वाले एक कपल के साथ कुछ ऐसा ही हुआ, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान है।
खबरों के मुताबिक तीस साल के स्टेफनो पिरिल्ली और उनकी 22 साल की मंगेतर एंटोनिएटा डेमासी एक ही दिन में 25 मील की दूरी पर हुए दो अलग-अलग विमान दुर्घटनाओं का शिकार हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये जोड़ा दोस्तों के साथ पार्टी करने निकला था। दोनों ने दो अलग-अलग विमानों में यात्रा करने के फैसला किया। इस कपल ने दो 'टू सीटर एयरक्राफ्ट' से उड़ान भरी, लेकिन वापस लौटते वक्त इटली के ट्यूरिन के पास ये हादसा हो गया।
दरअसल खराब मौसम और अंधेरा होने की वजह से दोनों ही विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गए। एक प्लेन में एंटोनिएटा और उनके पायलट थे और दूसरे प्लेन को स्टेफनो अपने कोपायलट विमान उड़ा रहे थे। दोनों के विमान गहरी धुंध में फंस गए थे। स्टेफनो ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि उड़ान में कोई दिक्कत नहीं होगी, लेकिन शाम होते-होते मौसम का तापमान अचानक से गिर गया और चारों तरफ अंधेरा छा गया।
उनका प्लेन धुंध के चलते रनवे से 100 मीटर आगे निकल गया था, जिस वजह से जमीन पर आते-आते प्लेन क्रैश हो गया। इसके बाद उन्होंने तुरंत एंटोनिएटा को फोन किया, लेकिन उनके फोन नहीं उठाने पर वह परेशान हो गए। थोड़ी देर बात उन्हें जानकारी मिली की उनका विमान भी क्रैश हो गया है, लेकिन मौके पर फायर फाइटर पहुंच चुके हैं, जिसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। स्टेफानो ने बताया कि ये उनकी मंगेतर की पहली विमान यात्रा थी, जिसके लिए वो बहुत उत्साहित थी।