पहली बार PM की सुरक्षा में सिर्फ महिला पुलिसकर्मी तैनात


Image Credit : X

स्टोरी हाइलाइट्स

International Women's Day: खास बात यह है कि पीएम मोदी की सुरक्षा की कमान महिला पुलिसकर्मियों के हाथ में होगी, महिला दिवस के मौके पर देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा की कमान सिर्फ महिला पुलिसकर्मी ही संभालेंगी..!!

International Women's Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय गुजरात के दौरे पर हैं। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गुजरात पुलिस ने खास पहल करते हुए पीएम मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला पुलिसकर्मियों को सौंपी है। प्रधानमंत्री के हेलीपैड पर आगमन से लेकर जनसभा स्थल तक हर जगह सुरक्षा व्यवस्था आज महिला पुलिस कर्मियों द्वारा संभाली जा रही है। आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर वह नवसारी में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था की कमान भी महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी।

देश में ऐसा पहली बार होगा। वहीं, खुद प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का संचालन महिलाओं को सौंपने की घोषणा की। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात के नवसारी में 'लखपति दीदी' कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान महिला सशक्तिकरण से जुड़े उत्सवी क्षण भी होंगे। खास बात यह है कि पीएम मोदी की सुरक्षा महिला पुलिस कर्मियों (महिला सुरक्षा बल) के हाथों में होगी। यह जानकारी गुजरात के गृह मंत्री ने दी।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा कि गुजरात पुलिस ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक अनूठी पहल की है। देश के इतिहास में यह पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री की सुरक्षा केवल महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में होगी। प्रधानमंत्री मोदी के नवसारी आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा तक सब कुछ महिला पुलिसकर्मी संभालेंगी।

गुजरात के गृह मंत्री के अनुसार, पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए कुल 2,145 महिला कांस्टेबल, 61 इंस्पेक्टर, 187 पीएसआई, 19 डीएसपी, पांच एसपी और एक डीआईजी रैंक के अधिकारी तैनात किए गए हैं। वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) निपुण तोरावणे इस सुरक्षा व्यवस्था की देखरेख करेंगी, ताकि पीएम मोदी की सुरक्षा बिना किसी बाधा के सुनिश्चित की जा सके। गृह राज्य मंत्री हर्षवर्धन संघवी ने इस पहल को पुलिसिंग के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम बताया।